मेसी 'हेडलाइन', रोनाल्डो 'साइड लाइन', सोशल मीडिया की ताजा ख़बर !

Updated : Jun 14, 2020 11:08
|
Editorji News Desk

बार्सिलोना की जीत में मेसी का चला जादू अब सोशल मीडिया की सुर्खियां बन चुका है. कोरोना के बाद ला लीगा शुरू होते ही पहले ही मैच से मेसी हेडलाइन बन गए तो उसके बाद रोनाल्डो साइड लाइन कर दिए गए. एक यूजर ने दोनों को कम्पेयर करते हुए ट्वीट किया और रोनाल्डो को सिर्फ जिम का मास्टर बताया. बता दें कि ला लीगा के रिस्टार्ट के बाद अपने पहले मैच में रोनाल्डो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन मेसी ने पहले ही मैच में माहौल बना दिया है. मेसी के मैजिकल टच को देखने के बाद किसी ने लिखा किंग इज बैक तो किसी ने उन्हें फुटबॉल जगत का इकलौता किंग बताया. फैंस ने उनके लंबे बालों की भी तारीफ की. उधर मुद्दा गरम देख मेसी के क्लब बार्सिलोना ने भी हथौड़ा मार दिया. और, अपने क्लब मास्क की मार्केंटिंग शुरू कर दी. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के मुताबिक मेसी की स्किल्स हासिल करना मुश्किल है पर उनके पहने मास्क को नहीं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डोमेसीCristiano RonaldoBarcelonaबार्सिलोनाLa LigaMessiला लीगा

Recommended For You