बार्सिलोना की जीत में मेसी का चला जादू अब सोशल मीडिया की सुर्खियां बन चुका है. कोरोना के बाद ला लीगा शुरू होते ही पहले ही मैच से मेसी हेडलाइन बन गए तो उसके बाद रोनाल्डो साइड लाइन कर दिए गए. एक यूजर ने दोनों को कम्पेयर करते हुए ट्वीट किया और रोनाल्डो को सिर्फ जिम का मास्टर बताया. बता दें कि ला लीगा के रिस्टार्ट के बाद अपने पहले मैच में रोनाल्डो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन मेसी ने पहले ही मैच में माहौल बना दिया है. मेसी के मैजिकल टच को देखने के बाद किसी ने लिखा किंग इज बैक तो किसी ने उन्हें फुटबॉल जगत का इकलौता किंग बताया. फैंस ने उनके लंबे बालों की भी तारीफ की. उधर मुद्दा गरम देख मेसी के क्लब बार्सिलोना ने भी हथौड़ा मार दिया. और, अपने क्लब मास्क की मार्केंटिंग शुरू कर दी. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के मुताबिक मेसी की स्किल्स हासिल करना मुश्किल है पर उनके पहने मास्क को नहीं.