बीकानेर में एयरफोर्स का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित
Updated : Mar 08, 2019 20:09
|
Editorji News Desk
एक बार फिर मिग 21 विमान भारतीय वायु सेना के लिए उड़ता हुआ ताबूत साबित हुआ है. ताजा घटना राजस्थान के बीकानेर की है, जहां एक मिग 21 शुक्रवार को क्रैश हो गया. प्लेन के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि पायलट ने वक्त रहने खुद को इजेक्ट कर लिया और विमान रिहाइशी इलाके पर नहीं गिरा. बताया जा रहा है कि विमान ने नाल एयरबेस से उड़ान भरी थी, उड़ान भरने के थोड़ी ही देर में वो क्रैश हो गया. पिछले एक महीने में भारतीय वायु सेना के 7-8 विमान क्रैश हो चुके हैं, इनमें मिग-21 सबसे ज्यादा हैं.
Recommended For You