घर लौटे तेजस्वी यादव ने आते ही शुरू किया नीतीश सरकार पर हमला

Updated : Jul 01, 2019 22:29
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद से ही बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गायब हो गए, न वो कहीं नजर आए और न ही सोशल मीडिया पर दिखे. कैर अब उनकी घर वापसी हो गई है. पटना लौटते ही तेजस्वी ने राज्य में कानून व्यवस्था और इंसेफेलाइटिस के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा. मीडिया ने जब उनके अज्ञातवास के बारे में पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि, वो किसी अज्ञातवास पर नहीं गए थे, बल्कि अपने लिगामेंट की इंजरी का इलाज करा रहे थे.
इंसेफेलाइटिससीएमनीतीशकुमारपटनासोशल मीडियाविपक्षीदलसरकारनेता विपक्षतेजस्वीयादवमीडियालोकसभाचुनाव

Recommended For You