इतवार को कोलकाता में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. बीते कई दिनों से उनके भगवा दल में जाने के संकेत मिल रहे थे और इतवार को मंच पर पहुंच कर उन्होंने सभी अटकलों को समाप्त कर दिया. भीड़ को सम्बोधित करते हुए मिथुन बोले कि मैंने एक बार जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखा था, लेकिन मैंने कभी एक ऐसे मंच पर रहने का सपना नहीं देखा था जहां इतने बड़े नेता और सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मौजूद हों. विपक्षियों को चेतावनी देते हुए मिथुन ने अपनी एक फिल्म का डायलॉग बोला और कहा कि मुझे एक हानि रहित सांप समझने की गलती ना करें, मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में डंसकर मार भी सकता हूं. एक समय पर तृणमूल कांग्रेस से राज्य सभा में रहे मिथुन ने साल 2016 में खराब सेहत का हवाला दे ऊपरी सदन से इस्तीफा दे दिया था और तब से वो राजनीती से दुरी ही बनाए हुए थे.