पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में भाजपा का दामन थामने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. खुद को 'कोबरा' बताने वाले चक्रवर्ती को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) सुरक्षा के मुहैया कराएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची में शामिल मिथुन को बंगाल में कथित तौर पर भाजपा नेताओं को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर ये सुरक्षा दी गई है. बता दें कि Y+ कैटेगरी की सुरक्षा के तहत अब 11 कमांडो का दस्ता मिथुन की सुरक्षा करेगा। इसके अलावा 55 सुरक्षाकर्मियों की एक टीम उनके घर और आसपास तैनात होगी.