नोटबंदी पर बढ़ सकती है मोदी सरकार की मुश्किल, RTI से बड़ा खुलासा

Updated : Mar 11, 2019 20:01
|
Editorji News Desk
नोटबंदी पर मोदी सरकार की मुश्किल बढ़ सकती है और ये बड़ा चुनावी मुद्दा बनने जा रहा है. डेक्कन हेराल्ड में छपी एक रिपोर्ट में RTI से मिली जानकारी के आधार पर कहा गया है कि, RBI बोर्ड की बैठक नोटबंदी के ऐलान के बस ढाई घंटे पहले शाम 5.30 बजे हुई थी, और बोर्ड की मंज़ूरी मिले बिना पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान कर दिया था. जबकि RBI ने 16 दिसंबर, 2016 को प्रस्ताव की मंज़ूरी भेजी थी, मतलब नोटबंदी के ऐलान के 38 दिन बाद. यही नहीं नोटबंदी की अहम वजह पीएम मोदी ने जो बताई थी वो ब्लैक मनी पर नकेल की थी. लेकिन RTI से मिली जानकारी के मुताबिक RBI के डायरेक्टर्स सरकार के इस विचार से सहमत ही नहीं थे. इस खुलासे से जाहिर है एक बार फिर नोटबंदी का मुद्दा गर्म होगा और अब चुनावी रैलियों में खूब उछलेगा.
बीजेपीआरटीआईलोकसभाचुनावकालाधनआरबीआईगवर्नरउर्जित पटेलआरबीआईवित्तमंत्रीनोटबंदीपीएमनरेंद्रमोदीवित्तमंत्रालयचुनावीरैलीमोदीसरकार

Recommended For You