बिहार के लोगों और राजनीतिक गलियारे में एनडीए का ये चुनावी विज्ञापन खूब चर्चा में है. ये विज्ञापन रविवार को बिहार के सभी बड़े अखबारों के पहले पन्ने पर था. इस विज्ञापन में सिर्फ पीएम मोदी की तस्वीर है, जबकि एनडीए के सीएम फेस नीतीश कुमार की फोटो तक कही नहीं है. इसमें एनडीए के सभी दलों के चुनाव चिन्ह तो हैं, लेकिन नीतीश कुमार ही गायब हैं.
यही वजह है कि ये विज्ञापन अब विरोधियों के निशाने पर आ गया है. आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा है कि- बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है, प्रधानमंत्री नहीं.
तो एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा- नीतीश जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही. इस पूरे पन्ने के प्रमाणपत्र वाले विज्ञापन के लिए नीतीश जी को बीजेपी के साथियों का शुक्रगुज़ार होना चाहिए.