'मोदी जी की सेना' पर घिरे योगी, EC ने 5 अप्रैल तक मांगा जवाब

Updated : Apr 03, 2019 23:29
|
Editorji News Desk
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मोदी जी की सेना' वाले बयान पर बुधवार को आखिरकार नोटिस जारी कर दिया. आयोग ने योगी आदित्यनाथ से 5 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने योगी को ये नोटिस चुनाव आचार संहिता के तहत नहीं दिया है, बल्कि सिर्फ उस दिशा-निर्देश के तहत जारी किया है जिसमें सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में जवानों की तस्वीर या सेना का सन्दर्भ से बचने की हिदायत दी गई थी. आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को 'मोदीजी की सेना' कहा था.
गाजियाबादभारतीयसेनापीएममोदीसीएमयोगीनोटिसउत्तरप्रदेशयोगीआदित्यनाथचुनाव आयोगबीजेपी

Recommended For You