प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर में फैले करोड़ों रामभक्तों का इंतजार खत्म हुआ, और अब बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए भव्य मंदिर का निर्माण होगा.
मोदी बोले कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा कि राम सबके हैं और राम सबमें हैं. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को नमन करते हुए कहा कि, ये मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा. मोदी बोले कि राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम है. ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का, नर को नारायण से जोड़ने का, लोक को आस्था से जोड़ने का, वर्तमान को अतीत से जोड़ने का.