मोदी मैजिक ने बड़े-बड़े दिग्गजों को किया धराशायी
Updated : May 23, 2019 21:30
|
Editorji News Desk
2019 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी के नाम की आंधी ने कर्नाटक से कश्मीर तक कई दिग्गजों को धराशायी कर दिया...कुछ अपनी सीट नहीं बचा सके तो कुछ की सियासी पारी का आगाज ही खटाई में पड़ गया...सबसे पहले बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की
राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी ने दी मात
मोदी सुनामी का असर ये था कि यहां राहुल ने अंतिम नतीजा आने से पहले ही हार मान ली महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग में मिली हार कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी का न सिर्फ सफाया हो गया बल्कि वो खुद भी अपनी सीट नहीं बचा सकी. बीजेपी के सोफी यूसुफ ने उन्हें हरा दिया
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं बचा सके सीट कर्नाटक के गुलबर्गा सीट पर कांग्रेसी दिग्गज को बीजेपी के उमेश जी जाधव ने बुरी तरह मात दी
बीजेपी के 'शत्रु' को मिली हार ये मोदी लहर का ही असर है कि पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों के अंतर से हराया. बेगूसराय ने कन्हैया को किया बेगाना सीपीआई के कन्हैया कुमार भी मोदी मैजिक का शिकार.
Recommended For You