बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा, GDP भी 5 साल के निचले स्तर पर

Updated : May 31, 2019 20:44
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी के कार्यभार संभालते ही अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर आई. वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में देश का आर्थिक विकास दर घटकर 6 प्रतिशत से भी नीचे चला गया. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबकि जनवरी- मार्च तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी महज 5.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, उधर बेरोजगारी का आकड़ा भी सरकार को परेशान करने वाला है. लेबर सर्वे के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी दर भी 6.1% पर रही. जो 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है. बता दें कि जनवरी महीने में ठीक यही आंकड़ा लीक हुआ था. जिसको लेकर विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में सरकार पर हमला बोला था।
आर्थिकपूंजीबेरोजगारीनरेंद्रमोदीमोदीसरकारजीडीपी में गिरावटजीडीपी

Recommended For You