NDA-2 की तैयारी में मोदी-शाह की जोड़ी, डिनर पार्टी में दिखी झलक
Updated : May 22, 2019 09:25
|
Editorji News Desk
एग्जिट पोल्स से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एनडीए-2 के गठन की तैयारी में जुटे गए हैं, मंगलवार देर रात तक सहयोगी पार्टियों के साथ चली डिनर पार्टी में एक प्रस्ताव पारित किया गया. एनडीए-2 के लिए तैयार किए गए इस प्रस्ताव को तीन अहम मुद्दे राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रवाद और विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए के डिनर में 36 सहयोगी दल शामिल हुए थे. तीन सहयोगी दल वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने लिखित में समर्थन दिया है. सिंह ने बताया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रस्ताव भी शामिल है
Recommended For You