प्रचंड जीत पर बोले मोदी ... भारत फिर से जीता
Updated : May 23, 2019 19:54
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. एनडीए 300 के पार है तो भाजपा अकेले दम ट्रिप सेंचुरी के करीब. जीत से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. मोदी ने लिखा... सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. पीएम मोदी ने कहा कि हम साथ में बढ़ते हैं, हम साथ में समृद्ध होते हैं, हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. अपने ट्वीट का अंत उन्होंने ये कहते हुए किया कि ... भारत फिर से जीता.
Recommended For You