कहते हैं शॉक बड़ी चीज है... लॉकडाउन के दौरान आपने बॉलीवुड दबंग सलमान खान को अपने स्केचिंग और पेंटिंग के शौक को आजमाते देखा होगा... कुछ वैसा ही शॉक भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी रखते हैं... कोरोना संकट के बीच घर बैठे शमी ने अपने हुनर की नुमाइश कर शानदार तस्वीर बनाई...