नेवले ने छलांग मारकर पेड़ से गिराया सांप, फिर हुई खतरनाक लड़ाई

Updated : Sep 14, 2020 00:11
|
Editorji News Desk

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सांप और नेवले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पेड़ की शाखाओं पर चल रहा है. अचानक से एक छोटा सा नेवला आता है और छलांग लगाकर लंबे से खतरनाक सांप को अपने नन्हे से मुंह में दबोच लेता है. फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. इस वीडियो को ट्विटर पर West Nashik Forest Department ने शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि दो फुट का नेवला, अपने से तीन गुना लंबे सांप को किस तरह पकड़ रखकर उसे घने जंगल के बीच ले जाता है.. 

सोशल मीडियावायरल वीडियो

Recommended For You