इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सांप और नेवले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पेड़ की शाखाओं पर चल रहा है. अचानक से एक छोटा सा नेवला आता है और छलांग लगाकर लंबे से खतरनाक सांप को अपने नन्हे से मुंह में दबोच लेता है. फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. इस वीडियो को ट्विटर पर West Nashik Forest Department ने शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि दो फुट का नेवला, अपने से तीन गुना लंबे सांप को किस तरह पकड़ रखकर उसे घने जंगल के बीच ले जाता है..