बीजेपी के लिए नई मुसीबत, यूपी में एक और साथी नाराज

Updated : Dec 26, 2018 08:23
|
Editorji News Desk
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद एनडीए के सहयोगी दलों में विरोध के सुर तेज हो गए हैं. अभी बीजेपी नें नीतीश, पासवान, कुशवाहा से सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला किया ही था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. जाहिर है ये बीजेपी के लिए एक अलग मुसीबत आ खड़ी है. अपना दल के अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी अगर हमारे कार्यकर्ताओं का, अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करेगी तो 2019 का चुनाव कैसे लड़ेगी? साथ ही कहा कि बीजेपी को अपने सहयोगियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए.
भाजपा2019लोकसभाचुनावसीएमनीतीशकुमारयोगीआदित्यनाथबीजेपीउत्तरप्रदेशविरोधप्रदर्शनअनुप्रियापटेल अपनादलरामविलासपासवानउपेंद्रकुशवाहा

Recommended For You