200 से ज्यादा शिक्षाविदों का PM को खत, वाम छात्र संगठनों पर उठाए सवाल

Updated : Jan 12, 2020 20:41
|
Editorji News Desk

देश के 200 से ज्यादा शिक्षाविदों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में बिगड़ते शैक्षणिक माहौल के लिए लेफ्ट विचारधारा से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया. इस सूची में कई यूनिवर्सिटीज के कुलपति भी शामिल हैं. 'शिक्षण संस्थानों में लेफ्ट विंग की अराजकता' शीर्षक वाले इस लेटर में कहा गया है कि हम इस बात से निराश हैं कि छात्र राजनीति के नाम पर एक विघटनकारी वामपंथी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है और इसके पीछे लेफ्ट विंग की ऐक्टिविस्ट्स मंडली का हाथ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पत्र पर सिग्नेचर करने वालों में हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति आर पी तिवारी, दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी एचसीएस राठौर और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के वीसी शिरीष कुलकर्णी समेत 208 शिक्षाविद शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीPM narendra modi

Recommended For You