2012 से अबतक यमुना एक्सप्रेस वे पर 5 हजार सड़क हादसे !

Updated : Apr 01, 2019 08:47
|
Editorji News Desk
राजधानी दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाली देशभर में मशहूर यमुना एक्सप्रेस वे से चौंकाने वाली खबरे सामने आई है. एक RTI से खुलासा हुआ है कि पिछले पांच साल में यमुना एक्सप्रेस वे पर अगस्त 2012 से लेकर 31 मार्च 2018 के बीच कुल 4,956 हादसे हुए जिनमें 718 लोगों की जान गई और 7,671 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आरटीआई कार्यकर्ता के.सी. जैन के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर न केवल गति सीमा का उल्लंघन करते हैं, बल्कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पहने गाड़ियां भी चलाते हैं. वैसे सरकार और एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी जेपी इंफ्राटेक हादसे का कारण जानने में लगी हैं.
यमुना एक्सप्रेस वेमौतताजमहलआगराग्रेटरनोएडाघायलसड़कहादसादिल्लीहादसानोएडा

Recommended For You