एमपी के बैतूल में पुलिस ने शराबबंदी के लिए अनोखा अभियान चलाया है. पुलिस अधिकारियों ने एक ब्लू गैंग बनाई है जिसका ड्रेस कोड भी ब्लू रखा गया है. यह गैंग देशी शराब ठेकों पर पहुंच कर शराबियों को शराब छुड़वाने का प्रयास कर रही है. ब्लू गैंग में समाजसेवी महिलाओं और महिला आरक्षकों की एक टीम बनाई है जिसका नाम ब्लू गैंग रखा गया है। देसी शराब के अड्डों के सामने खड़े होकर ब्लू गैंग ने उन लोगों को शरबत पिलाया जो शराब पीने आए थे और कुछ लोग शराब खरीद कर ले जा रहे थे ऐसे लोगों को समझाइश दी तो उन्होंने शराब ना पीने की कसम खाई और खरीदी गई शराब को डस्टबिन में डाल दिया।