मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लग चुकी हैँ। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं। सागर जिले के सुरखी विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी पारुल साहू अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक मतदाता के किचन में पहुंच गईं और खाना बनाने लगीं। सुरखी विधानसभा से पूर्व विधायक पारुल साहू ने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था।