जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार के इस फैसले ने घाटी में डर का माहौल पैदा कर दिया है. मुफ्ती का कहना है कि राज्य में सुरक्षाबलों की कोई कमी नहीं है. जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है, जिसे सैन्य बल से नहीं सुलझाया जा सकता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी नीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.