बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने टीएमसी में वापसी की अटकलों को खारिज किया है. रविवार को उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी में हूं, और इसी में रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय से बहुत सम्मान मिला है. दरअसल मुकुल रॉय और बीजेपी के 'बिगड़े रिश्तों' की हाल ही में तब चर्चा होने लगी थी, जब वो दिल्ली में होते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी नेताओं और पार्टी की केंद्रीय लीडरशिप की मीटिंग से गायब रहे थे. बता दें कि 2017 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद रॉय ने 2018 के राज्य पंचायत चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने टीएमसी के कई नेताओं को भी बीजेपी में शामिल करवाया है.