मुंबई में CST स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज गिरा, 5 की मौत
Updated : Mar 14, 2019 21:17
|
Editorji News Desk
मुंबई में गुरुवार शाम उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब CST स्टेशन के एक फुट ओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा. इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं जो कि जीटी अस्पताल की नर्स बताई जा रही हैं. घायलों को जीटी अस्पताल, जेजे हॉस्पीटल, सेंट जॉर्ज हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ, राहत कार्यों के लिए NDRF, मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम को भी मौके पर लगाया गया. चश्मदीदों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ ब्रिज पर और उसके नीचे बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां मौजूद थीं.
Recommended For You