मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा, अब नहीं लड़ेंगे चुनाव
Updated : Mar 26, 2019 10:22
|
Editorji News Desk
भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब कानपुर से मौजूदा बीजेपी सांसद डा. मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी काट दिया है। जोशी ने सोमवार को कानपुर के वोटरों को पत्र जारी कर खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि भाजपा के संगठन महामंत्री ने उनसे कहा है कि उन्हें कानपुर ही नहीं कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। हालांकि इस पत्र पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। आपको बता दें कानपुर नगर संसदीय क्षेत्र से डॉ. जोशी ने पिछले चुनाव में 2 लाख 22 हज़ार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
Recommended For You