J&K में आतंकियों की संख्या हो रही है कम: DGP
Updated : May 29, 2019 10:32
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि राज्य में आतंकियों की संख्या कम हो रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घाटी में लगभग 275 आतंकी सक्रिय हैं, जिसमें से 75 विदेशी हैं. उनके मुताबिक पिछले साढ़े पांच साल में सिर्फ 40 स्थानीय लोगों ने आतंकवादी संगठन को ज्वाइन किया है. जो यह पहले के मुकाबले आधे से भी कम है. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में तमाम सुरक्षाबल आपसी समन्वय के साथ बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बीते साल सेना ने 12 महीनों में कुल 223 आतंकियों को मार गिराया था। यह आंकड़ा 2018 से पहले के 8 सालों में सर्वाधिक था.
Recommended For You