मुस्लिमों को हम पर भरोसा नहीं, इसलिए टिकट नहीं देते: BJP नेता

Updated : Apr 02, 2019 13:19
|
Editorji News Desk
कर्नाटक के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी CM ईश्वरप्पा ने कहा है कि मुस्लिमों को बीजेपी इसलिए टिकट नहीं देती, क्योंकि वह हम पर भरोसा नहीं करते. ईश्वरप्पा ने कोप्पल की एक चुनावी रैली में अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि कांग्रेस ने आपको केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. आप हमपर भरोसा करिए, हम आपको न सिर्फ टिकट देंगे बल्कि दूसरी चीजें भी देंगे. जगदीश शेट्टर की सरकार में ईश्वरप्पा डिप्टी CM भी रह चुके हैं.
वरिष्ठनेताबीजेपीचुनावीरैलीकांग्रेसइस्तेमालवोटबैंक

Recommended For You