मेरी पार्टी आरजेडी ही है, थी और रहेगी: तेज प्रताप यादव

Updated : Apr 06, 2019 19:38
|
Editorji News Desk
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव आजकल सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों टिकट बंटवारे को लेकर बगावत की बात कर चुके तेज प्रताप अब कहते हैं कि उनकी पार्टी आरजेडी ही है, थी और रहेगी. आपको बता दें कि राजधानी पटना में हाल ही में तेज प्रताप ने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' बनाने का ऐलान किया था. एक अफवाह थी कि तेजप्रताप नई राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं. जिसके बाद तेजप्रताप ने खंडन करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है.
राष्ट्रीयजनतादलराजनीतिकपार्टीलालूयादवऐलानतेज प्रताप यादवआरजेडीराष्ट्रीय जनता दलसदस्यता

Recommended For You