मेरा प्रधानमंत्री बनना, मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा: गडकरी
Updated : Mar 02, 2019 09:56
|
Editorji News Desk
खुद के प्रधानमंत्री बनने की ख़बरों पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है. अपने को प्रधानमंत्री बनने की होड़ से अलग करते हुए गडकरी ने कहा कि वो आरएसएस के एक सच्चे सिपाही हैं और उनके लिए देश सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. दरअसल बीते दिनों अपने कुछ बयानों के जरिए गडकरी अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते रहे हैं और कई राजनीतिक पंडितों का ये भी अनुमान था कि गडकरी भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं.
Recommended For You