बिहार में लगातार जनसभा कर रहे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को लखीसराय में चुनावी रैली की. यहां दिए चुनावी भाषण में वो जमकर RJD पर बरसे. उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी है तो विकास है, राजद है तो विनाश है. साथ ही आरजेडी के रोजगार देने के वादों पर तंज कसते हुए नड्डा बोले कि अपहरण का उद्योग चलानेवाले लोग रोजगार की बात कर रहे हैं.