RJD पर नड्डा का तंज, अपहरण का उद्योग चलानेवाले क्या रोजगार देंगे?

Updated : Oct 24, 2020 22:36
|
Editorji News Desk

बिहार में लगातार जनसभा कर रहे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को लखीसराय में चुनावी रैली की. यहां दिए चुनावी भाषण में वो जमकर RJD पर बरसे.  उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी है तो विकास है, राजद है तो विनाश है. साथ ही आरजेडी के रोजगार देने के वादों पर तंज कसते हुए नड्डा बोले कि अपहरण का उद्योग चलानेवाले लोग रोजगार की बात कर रहे हैं.

 

RJDएनडीएबीजेपीजेपी नड्डा

Recommended For You