कमाल : लकड़ी के टुकड़े से बनाई टेबल...दिखाई नगालैंड की खूबसूरती

Updated : Sep 27, 2020 14:17
|
Editorji News Desk

नगालैंड के एक मूर्तिकार ने अपनी कला के जरिये नगालैंड की खूबसूरती और संस्कृति को अनूठे अंदाज़ में टेबल पर उकेरा है...मूर्तिकार निंगवोन ज़िगखाई ने एक लकड़ी के टुकड़े को उकेरकर  एक टेबल तैयार किया है..जिसपर नगालैंड के बहते झरने...पुल, झोपड़ियां और वहां की संस्कृति को उकेरा है...जिसके ऊपर शीशा रखा हुआ है। इस सुंदर टेबल को बनाने में मूर्तिकार निंगवोन को करीब एक साल से अधिक का समय लगा है और करीब 1.70 से भी अधिक का खर्च आया है। कलाकारी के नायाब नमूने को देखकर आप भी खुद को तारीफ किये बिना नहीं रोक पाएंगे

Recommended For You