नगालैंड के एक मूर्तिकार ने अपनी कला के जरिये नगालैंड की खूबसूरती और संस्कृति को अनूठे अंदाज़ में टेबल पर उकेरा है...मूर्तिकार निंगवोन ज़िगखाई ने एक लकड़ी के टुकड़े को उकेरकर एक टेबल तैयार किया है..जिसपर नगालैंड के बहते झरने...पुल, झोपड़ियां और वहां की संस्कृति को उकेरा है...जिसके ऊपर शीशा रखा हुआ है। इस सुंदर टेबल को बनाने में मूर्तिकार निंगवोन को करीब एक साल से अधिक का समय लगा है और करीब 1.70 से भी अधिक का खर्च आया है। कलाकारी के नायाब नमूने को देखकर आप भी खुद को तारीफ किये बिना नहीं रोक पाएंगे