'स्टैचू ऑफ यूनिटी' से भी ऊंची होगी आंध्र प्रदेश की नई विधानसभा !

Updated : Nov 23, 2018 13:47
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बीजेपी के बीच तनातनी अब सिर्फ सियासत तक सीमित नहीं है दरअसल, नायडू अमरावती में प्रस्तावित विधानसभा बिल्डिंग को स्टैचू ऑफ यूनिटी से 68 मीटर ज्यादा ऊंचा बनाना चाहते हैं। नायडू ने इसके डिजाइन को कुछ बदलावों के बाद लगभग फाइनल कर लिया है। नई विधानसभा में तीन मंजिलें होंगी और एक 250 मीटर ऊंचा आसमान छूता टावर भी लगाया जाएगा।
विधानसभाआंध्र प्रदेशस्टैच्यू ऑफ यूनिटीअमरावतीपीएमनरेंद्रमोदीचंद्रबाबूनायडू

Recommended For You