नंदा देवी: लापता 12 पर्वतारोहियों में से 4 को बचाया गया, 8 अब भी लापता
Updated : Jun 02, 2019 18:39
|
Editorji News Desk
भारतीय वायु सेना की मदद से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने पिथौरागढ़ के नंदा देवी पर्वत पर गए लापता पर्वतारोहियों में से 4 को बचा लिया...पर अभी भी 8 लापता है...जिनकी तलाश जारी है. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और भारत के 12 लापता पर्वतारोहियों के लिए बचावकार्य शनिवार को शुरू हुआ..जब वो अपने बेस कैंप में नहीं लौटे. लापता पर्वतारोहियों के बचाने कि लिए टीम बनाई गई है, जिसमें पुलिस, आपदा रिस्पॉन्स कर्मी और प्रशासक शामिल हैं. बचाव की देखरेख करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में दुर्घटना की दर माउंट एवरेस्ट की तुलना में लगभग पांच गुना ज्यादा है.
Recommended For You