महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे ने दावा किया है कि शिवसेना के 56 में से 35 विधायक सरकार से नाराज हैं और बीजेपी सरकार में वापसी करेगी. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए राणे ने कहा कि मौजूदा सरकार नहीं पता कि सरकार कैसे चलाई जाती है. साथ ही राणे ने उद्धव ठाकरे के किसानों की कर्जमाफी के वादे को खोखला भी बताया. उद्धव सरकार पर तंज कसते हुए राणे ने कहा कि जिन लोगों को सरकार बनाने में 5 हफ्ते लग गए हम ऐसी सरकार से क्या उम्मीद रख सकते हैं?