बिश्केक में आखिरकार पीएम मोदी और इमरान खान की हुई मुलाकात

Updated : Jun 14, 2019 23:57
|
Editorji News Desk
खबरें हैं कि बिश्केक में SCO समिट में आखिरकार दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बीच दुआ-सलाम हुई. समाचार एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी और इमरान खान की ये मुलाकात लीडर्स लाउंज में हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया. हालांकि ये कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी. SCO समिट के पहले दिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. दरअसल 2016 में पठानकोट हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान से बातचीत बंद कर दी है और हर मंच से दो टूक कहा है कि आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते. दो दिनी ये समिट शुक्रवार को खत्म हुआ.
पीएममोदीपठानकोटपीएमनरेंद्रमोदीइमरानखानबातचीतभारतमुलाकातपाकिस्तान

Recommended For You