मोदी सरकार के किसान बिलों के खिलाफ शुक्रवार को 2 दर्जन से अधिक किसान संगठनों ने 'बंद' बुलाया है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) समेत कई किसान संगठनों ने 25 सितंबर को देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. BKU के प्रवक्ता और यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत तकरीबन पूरे देश के किसान संगठन इसमें एकजुट हैं. विधेयक के विरोध में 18 विपक्षी पार्टियां भी किसानों के साथ हैं. संघ से जुड़ी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कहा है कि इन बिलों के जरिए गरीबों की खाद्य सुरक्षा बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉरपोरेट घरानों के हाथ में सौंप दी गई है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों से कहा है कि कांग्रेस उन्हें गुमराह कर रही है और उन्हें गुमराह होने की जरूरत नहीं है.