चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमानों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के पीआरओ के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे तक किसी भी फ्लाइट के टेक-ऑफ या लैंडिंग पर रोक लगाई गई है. दरअसल तूफान के कारण बुधवार को बेंगलुरु से आने वाली एक कमर्शियल फ्लाइट रनवे पर फिसल गई थी जिसके बाद एयरक्राफ्ट को टो किया गया लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर ऑपरेशन रोकने का फैसला लिया.