आध्यात्म के लिहाज से मनुष्य के 6 शत्रु हैं. काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और ईर्ष्या. इन शत्रुओं पर विजय पाने का अवसर ले कर साल में 4 बार नवरात्रि आती है.
इन 9 दिनों में तीन दिन तमोगुणी प्रकृति की आराधना करते हैं, तीन दिन रजोगुणी और तीन दिन सतोगुणी प्रकृति की आराधना का महत्व है.
नौ दिनों के बाद दसवें दिन मनाया जाने वाला दशहरा अपने 6 शत्रुओं के दमन का महोत्सव है.