पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ को पाकिस्तान नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. NAB ने मरियम नवाज़ की गिरफ्तारी शुगर मिल में भ्रष्टाचार के मामले में की है. दरअसल NAB ने शुगर मिल्स केस में पूछताछ के लिए मरियम नवाज़ को नोटिस भेजा था, जिसको नजर अंदाज करते हुए मरियम ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के सामने पेश होने से इनकार किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरियम नवाज़ को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे लाहौर की कोट लखपत जेल के बाहर अपने पिता नवाज़ शरीफ से मिलने पहुंची थीं।