नक्सली साजिश नाकाम, 17 केन बम और 200 डेटोनेटर ज़ब्त
Updated : Feb 24, 2019 11:54
|
Editorji News Desk
झारखंड के दुमका में पुलिस ने 17 केन बम और 200 डेटोनेटर जब्त किए हैं. विस्फोटकों की ये बरामदगी महुआगरी के पास जंगल से की गई. पुलिस ने बताया की उन्हें सुचना मिली थी की नक्सली विस्फोट के जरिए पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की तैयारी में हैं जिसके बाद छापेमारी की गई और साजिश को नाकाम कर दिए गया. वहीं दूसरी और गुमला में तीन नक्सलियों को एनकाउंटर के बाद गिराया गया. पुलिस ने इन से दो AK-47 जब्त की हैं.
Recommended For You