जम्मू-कश्मीर में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधि मंडल में केवल पार्टी की जम्मू इकाई के नेता ही शामिल होंगे. पार्टी प्रवक्ता मदन मंटू ने इस बारे में जानकारी दी. पार्टी के मुताबिक सरकार की तरफ से उन्हें मुलाकात की अनुमति दे दी गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही फारूक और उमर अब्दुल्ला नजरबंद हैं.