एनसीपी के सीनियर नेता डीपी त्रिपाठी का दिल्ली में लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया. एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर त्रिपाठी की मौत पर शोक जताया है. 1952 में यूपी के सुल्तानपुर में जन्मे त्रिपाठी ने कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था लेकिन सोनिया गांधी के विरोध में उन्होंने पार्टी छोड़कर एनसीपी का दामन थामा. साल 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनित भी किए गए थे. साथ ही संसद की कई बड़ी कमेटियों के सदस्य भी रहे.