दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, तो गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर
Updated : Mar 05, 2019 12:29
|
Editorji News Desk
एनसीआर के शहर गुरुग्राम की आबो हवा इतनी ज़हरीली है कि उसे दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल एयर पॉल्यूशन 2018 की रिपोर्ट में गुरुग्राम दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. रिपोर्ट में एयर क्वालिटी को पीएम 2.5 के संदर्भ में मापा गया है। दरअसल दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से सात भारत में हैं, जिनमें से पांच शहर एनसीआर दिल्ली में ही मौजूद हैं. गुरुग्राम के अलावा दूसरे नंबर पर गाज़ियाबाद तीसरे स्थान पर पाकिस्तान का शहर फैसलाबाद मौजूद हैं
Recommended For You