बिहार में NDA को 133-143, महागठबंधन को 88-98 सीटें: ओपिनियन पोल

Updated : Oct 20, 2020 21:57
|
Editorji News Desk

इस वक्त पूरे देश की निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर लगी हैं.अब इसे लेकर ओपिनयन
पोल लोगों के सामने आ गया है. लोकनीति और CSDS का सर्वे एनडीए के लिए अच्छी खबर
लेकर आया है, सर्वे के मुताबिक NDA  को 243 सीटों वाली विधानसभा में  133-143 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं महागठबंधन के खाते में 88-98 सीटें आ सकती हैं. इस बार एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ रही LJP  को महज 2-6 सीटें ही मिल सकती हैं तो अन्य को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है.  सर्वे में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को 31 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया तो आरजेडी के तेजस्वी यादव के नाम पर 27 फीसदी लोगों ने मुहर लगाई है, पोल में 37 विधानसभा सीटों के 148 बूथों को कवर किया गया .ये सर्वे 10 से 17 अक्टूबर के बीच किया गया और इसमें  60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिला मतदाताओं से बात की गई.

 

बिहार चुनावOPINION POLLमहागठबंधन

Recommended For You