इस वक्त पूरे देश की निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर लगी हैं.अब इसे लेकर ओपिनयन
पोल लोगों के सामने आ गया है. लोकनीति और CSDS का सर्वे एनडीए के लिए अच्छी खबर
लेकर आया है, सर्वे के मुताबिक NDA को 243 सीटों वाली विधानसभा में 133-143 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं महागठबंधन के खाते में 88-98 सीटें आ सकती हैं. इस बार एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ रही LJP को महज 2-6 सीटें ही मिल सकती हैं तो अन्य को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को 31 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया तो आरजेडी के तेजस्वी यादव के नाम पर 27 फीसदी लोगों ने मुहर लगाई है, पोल में 37 विधानसभा सीटों के 148 बूथों को कवर किया गया .ये सर्वे 10 से 17 अक्टूबर के बीच किया गया और इसमें 60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिला मतदाताओं से बात की गई.