बिहार में NDA उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द हो सकता है सीटों का ऐलान

Updated : Mar 16, 2019 09:32
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अलग-अलग राज्यों से गठबंधन की खबरें भी आ रही हैं. बिहार में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर फैसला लगभग तय हो चुका है. इसके मुताबिक बीजेपी के कई सांसदों का टिकट कट सकता है. हालांकि सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिलना तय है. दूसरी तरफ, अब यह साफ हो गया है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार नवादा की जगह बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि बिहार की 40 सीटों के लिए बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच 17-17-6 सीटों का बंटवारा हुआ है. जल्द ही गठबंधन अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी.
बीजेपीजनतादलयूनाइटेडनवादाजिलेएलजेपीजेडीयूबिहारगठबंधनसीटोंकाबटवारा.बेगूसरायजल्दफैसला

Recommended For You