प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' की पहल से प्रेरित होकर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने अब अपने डॉग स्क्वॉड में देशी नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। NDRF की 8वीं बटालियन के कमांडेंट पी.के. तिवारी ने बताया कि आपदा और राहत कार्यों में बल की सहायता के लिए अब तक देशी नस्ल के तीन कुत्तों को प्रशिक्षित किया गया है।