भारत के जुवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पूर्व वर्ल्ड जूनियर चैंपियन ने साउथ अफ्रीका में हुए कॉम्पीटिशन में 87.86 मीटर तक जुवेलिन फेंका और ये कामयाबी हासिल की. सितंबर 2017 में हुई एल्बो इंजरी के बाद ये नीरज का पहला कॉम्पीटिशन था. इसी के साथ एथलेटिक्स इवेंट में नीरज ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के चौथे एथलीट बन गए हैं.