कोरोना से लगे लॉकडाउन में वो हो गया जिसके होने की उम्मीद विराट कोहली को कभी नहीं थी. लॉकडाउन की वजह से उन्हें और अनुष्का को साथ रहने का भरपूर वक्त मिल गया. दरअसल, आम दिनों में विराट क्रिकेट में ही बिजी रहते थे और अनुष्का फिल्मों में. ऐसे में पति-पत्नी को साथ के पल बिताने का मौका ही नहीं मिलता था. विराट ने कहा कि अनुष्का को कभी नहीं लगता था कि हमें साथ रहने का इतना टाइम मिलेगा. लेकिन जब से हम एक दूसरे को जानते हैं , ये हमारे साथ में रहने का सबसे लंबा समय है. हमें बिल्कुल नहीं पता था कि हम एक साथ, घर में कभी इतना वक्त साथ रहेंगे.