कश्मीर में बना नया गठबंधन, देखिए बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ

Updated : Oct 15, 2020 21:18
|
Editorji News Desk

धारा 370 बहाली के मुद्दे पर दलीय मतभेद भुलाकर जम्मू-कश्मीर के बड़े नेताओं ने एक नया अलाएंस बनाया है, अलाएंस फॉर गुपकार डेक्लेयरेशन. फारुक के गुपकार स्थित घर पर हुई इस बैठक में NC, PDP और पीपुल्स कान्फ्रेंस के अलावा वो सारे नेता शामिल रहे जिन्होंने पिछले साल गुपकार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. बैठक के बाद फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि सभी दल जम्मू कश्मीर में 5अगस्त, 2019 से पहले वाले अधिकार बहाल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 को वापस लागू करने की ये लड़ाई हम पीडीपी के साथ मिलकर लड़ेंगे.  देखिए ये और दूसरी बड़ी खबरें विक्रम के साथ.  

फारुक अब्दुल्लाPDPविक्रम चंद्राएडिटरजीधारा 370NC

Recommended For You