25 नए धांसू फीचर्स के साथ, आ गई है नई डस्टर Facelift
Updated : Jul 08, 2019 23:20
|
Editorji News Desk
Renault डस्टर के लवर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने सोमवार को नई Duster लॉन्च कर दी है. कॉस्मेटिक बदलाव और 25 नए फीचर्स के साथ रेनॉ की नई डस्टर फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है, जबकि Facelift टॉप मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत है 12.49 लाख रुपये. इंटीरियर की बात करें तो डस्टर Facelift में नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट और सेंटर कंसोल के लिए रेक्टेंग्युलर AC वेंट्स दिया गया है. नई डस्टर में 1.5-लीटर का आयल बर्नर इंजन है जो दो ट्यूनिंग से लैस है. ये 84 bhp पावर और 108 bhp पावर और 200 Nm के साथ 245 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. इसमें 16-इंच के एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
Recommended For You