ऑनलाइन शॉपिंग: अब न जल्दी डिलिवरी और न सस्ता सामान

Updated : Feb 02, 2019 23:20
|
Editorji News Desk
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं...तो अब आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दराअसल ई-कॉमर्स में FDI के नए नियम के मुताबिक अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उन कंपनियों के प्रोडक्ट नहीं बेच पाएंगे, जिनमें उनकी हिस्सेदारी है । साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अब किसी प्रॉडक्ट की एक्सक्लूसिव सेल भी नहीं चल पाएगी। शुक्रवार से लागू इस नियम के बाद अब ग्राहकों को ना तो उन्हें जल्दी डिलीवरी मिलेगी ना ही ऑफर। माना जा रहा है कि इन नए नियमों से सबसे ज्यादा असर अमेजन और फ्लिपकार्ट के कारोबार पर होगा।
ऑनलाइन शॉपिंगई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मअमेजनफ्लिपकार्टऑनलाइनप्लेटफॉर्म

Recommended For You